Entertainment
फ़िल्म शूटिंग की मिली इज़ाज़त, जानिए क्या है नियम
कोरोना महामारी से बचने के लिए देश मे लॉक डाउन लगाया गया, जिसके चलते फिल्मो और सीरियल की शूटिंग भी बिल्कुल बंद कर दिया गया था लेकिन अब केंद्र सरकार ने फिल्मो और टीवी कार्यक्रमों जैसे सीरियल, डॉक्यूमेंट्री जैसे प्रोग्राम की शूटिंग के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर (एसओपी) जारी किया है।
इस SOP के मुताबिक कैमरा फेस करने वाले कलाकारों के अलावा शूटिंग से जुड़े कामों में शामिल लोगों को पब्लिक और वर्कप्लेस पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा। एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी रखनी होगी। ज्यादा जोखिम वाले कर्मचारियों को पब्लिक कॉन्टैक्ट के फ्रंटलाइन कामों में नहीं लगा सकेंगे।
एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी होगी।
शूटिंग से पहले सभी एंट्री गेट पर कलाकारों और कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, यह ज़रूरी है, इसके बिना किसी को अंदर जाने की इजाज़त नही होगी, शूटिंग कैंपस में सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी होगी। कोरोना महामारी से बचने के उपायों को बताने वाले पोस्टर भी लगा सकते हैं। सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल की सलाह भी दी है।इसके साथ ही साबुन से हाथों को धोना और सेनिटाइजर का इस्तेमाल भी करना है.