Entertainment
मशहूर अभिनेत्री दीया मिर्जा की शादी
मशहूर अभिनेत्री और पूर्व मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल दीया मिर्जा आज यानी 15 फरबरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी करेंगी। इस शादी की सभी रस्में मुंबई में होंगी। हालांकि जानकारी के मुताबिक शादी में संगीत सेरेमनी जैसे प्रोग्राम नहीं रखे गए हैं। लेकिन फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों के लिए छोटा सा गेट-टु-गेदर होस्ट की जाएगी। बता दे दीया मिर्ज़ा और वैभव दोनों की ही यह दूसरी शादी है। इससे पहले 2014 में दिया मिर्ज़ा ने अपने बिजनेस पार्टनर साहिल संघा से शादी की थी, लेकिन 2019 में उनका सेपरेशन हो गया। सूत्रों की मानें तो वैभव की पहली शादी योग और लाइफस्टाइल कोच सुनैना से हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है। दीया मिर्जा में रहना है तेरे दिल मे, तुमको न भूल पाएंगे, ओम जय जगदीश, दीवानापन जैसी कई सफल फिल्में बनाई है, MBN Live की और से दीया और वैभव को ढेर सारी बधाई.