India
बीजापुर में सीआरपीएफ के 35 जवान कोरोना संक्रमित
छत्तीसगढ़: देशभर में कोरोना का संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है, पिछले 15 दिनों में हर दिन 60 हज़ार से अधिक नए मामले आ रहे हैं, हर राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, बात करे छत्तीसगढ़ की तो यहां के बीजापुर जिले में कुल 49 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, इनमें सीआरपीएफ के 222 बटालियन के 35 जवान शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि जवानों के कैंप में क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया था, मगर बारिश अधिक होने की वजह से क्वारैंटाइन सेंटर से जवानों को हटाना पड़ा। इनमें से कुछ जवान संक्रमित मिले और संपर्क में आए जवान भी संक्रमित हो गए। चीफ मेडिकल अफसर बीआर पुजारी ने बताया कि 6 लोग जिले के ग्रामीण इलाकों से मिले। जिला अस्पताल में काम कर रहे 3 डॉक्टर पॉजिटिव मिले। इसी अस्पताल में बुखार की जांच करवाने आए 5 ग्रामीण भी संक्रमित मिले हैं।
इन सबके अलावा कांग्रेस के एक नेता का भी कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है, जिसके बाद उनके संपर्क में आये लोगों को भी टेस्ट कराने की सलाह दी गई है, बता दे भारत मे कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 30 लाख से अधिक हो चुका है