Mumbai
नकाबपोश ने किया युवक पर चाकू से हमला
मुम्बई के कुर्ला रेलवे स्टेशन के पब्लिक ब्रिज का एक हैरान करने वाला सीसीटीव सामने आया है जिसमे एक नकाबपोश शख्स पब्लिक ब्रिज से जा रहे शख्स पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो जाता है, घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, हैरान करने वाला ये सीसीटीव मुम्बई के कुर्ला रेलवे स्टेशन के पब्लिक ब्रिज का है, जिसमे देखा जा सकते है एक शख्स जिसका नाम फ़ैयाज़ नेंपुरवाला है जो कि ठाणे के मुंब्रा का रहने वाला है, 28 नवंबर को वो अपने दोस्त से मिलने के बाद अपने घर जा रहा था, वो इस बात से अंजान था कि कोई उसके साये की तरह पीछा कर रहा है, जैसे ही फ़ैयाज़ कसाईवाड़ा से रेलवे के पब्लिक ब्रिज पर चढ़ता है, तभी ठीक उसके पीछे एक नकाबपोश शख्स आता है और फ़ैयाज़ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने लगता है, फ़ैयाज़ अचानक हुए इस हमले से घबड़ा जाता है, लगातार हमलावर के हमले से बचने की कोशिश करता है, जिस वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया उस वक़्त इस पब्लिक ब्रिज पर लोग भी कम नज़र आ रहे है,कुछ महिलाएं थी लेकिन वो फ़ैयाज़ की मदद नही कर पा रही थी, इस से पहले की कोई फ़ैयाज़ को बचाने के लिए आता नकाबपोश हमलावर बुरी तरह फ़ैयाज़ को घायल कर फरार हो जाता है, रेलवे पुलिस की मदद से फ़ैयाज़ को नजदीक के सायन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है
दरअसल ये घटना 28 नवंबर की है जब शाम करीब 4 बजे फ़ैयाज़ दोस्त से मिलकर अपने घर जा रहा था,उसी वक़्त कुर्ला रेलवे स्टेशन के पब्लिक ब्रिज पर नकाबपोश शख्स ने फ़ैयाज़ पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिस वक्त ये वारदात हुई उस वक़्त फ़ैयाज़ के बैग में 2 लाख से अधिक रुपया मौजूद था,लेकिन हमलावर ने उस रुपये से भरे बैग को लेने की कोशिश नही की, कुर्ला रेलवे पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरक्षक एन इनामदार के मुताबिक फ़ैयाज़ पर हुआ हमला लूट के इरादे से नही किया गया, हमलावर का मंसा फ़ैयाज़ को मारने का था, आपको बता दे फ़ैयाज़ एक कूरियर कंपनी में काम करता है, हालांकि पुलिस लगातार कोशिस कर रही है कि फ़ैयाज़ का बयान दर्ज कर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे लेकिन फ़ैयाज़ की हालत नाजुक होने के चलते अब तक पुलिस को कुछ भी बता नही पा रहा है
हालांकि कुर्ला जीआरपी ने फ़ैयाज़ के भाई की शिकायत के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 307 यानी हत्या करने की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है, लेकिन सवाल ये उठता है कि अगर दिन दहाड़े एक शख्स पर अज्ञात नकाबपोश हमला कर जान लेने की कोशिश करता है लेकिन उस दौरान पुलिस नदारद थी, सीसीटीव में पूरी वारदात क़ैद हो गई लेकिन सीसीटीव मोनिटरिंग नही किया जा रहा था, अगर ऐसा होता तो पुलिस को फौरन पता चल जाता और हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होता