Mumbai
महाराष्ट्र के राज्यपाल के हाथों हुआ उपनगर पत्रकार एसोसिएशन के प्रतीक चिन्ह का विमोचन
मुम्बई | उपनगर पत्रकार एसोसिएशन यानी UPA के प्रतीक चिन्ह (Logo) का विमोचन महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल आदरणीय भगतसिंह कोशियारी जी के हाथों राजभवन में किया गया इस मौके पर उपनगर पत्रकार एसोसिएशन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे, उपनगर पत्रकार एसोसिएशन जिसकी स्थापना साल 2016 में पत्रकारों के हितों के लिए की गई है, मौजूदा समय मे इस संस्था में सभी बड़े न्यूज़ चैनल और समाचार पत्रों के पत्रकार जुड़े हुए है, उपनगर पत्रकार एसोसिएशन कोविड महामारी के दौरान पत्रकारों के लिए कोविड19 टेस्ट का आयोजन किया, साथ ही ज़रूरतमंद पत्रकारों को खाद्य सामग्री का भी वितरण किया, संस्था के अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव की माने तो UPA का उद्देश्य पत्रकारों की हर संभव मदद करना है,
UPA के आज सभी वरिष्ठ पदाधिकारी जिनमे संस्था के अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मनोज कुलकर्णी, कोषाध्यक्ष सैय्यद एजाज़ हुसैन, के अलावा प्रशांत बढ़े, आनंद पांडेय, समीर करनुक राजभवन में जाकर महामहिम राज्यपाल महोदय से मुलाकात की, उनको फूलो का गुलदस्ता और उनका एक स्केच देकर सम्मानित किया, इस मौके पर महामहिम राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी जी ने संस्था का प्रतीक चिन्ह ( Logo) का अपने हाथों से विमोचन किया और सभी UPA के पदाधिकारियों को UPA का परिचय पत्र भी दिया, जल्द ही उपनगर पत्रकार एसोसिएशन अपना वेबसाइट www.upamumbai.in भी लॉन्च करने जा रहा है.