Mumbai
सुशांत केस में क्या बोले भाजपा नेता नारायण राणे
मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद नारायण राणे ने एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवसेना नेता संजय राउत इस केस में अड़ंगा डाल रहे हैं। मुंबई पुलिस इस केस में दबाव में काम कर रही है। सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है, इसके अलावा सुशांत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के आत्महत्या का केस आपस में जुड़ा हुआ है। इसकी मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए।
संजय राउत का जांच में अड़ंगा डालना शक पैदा करता है
एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए नारायण राणे ने कहा की, 'इस केस में शिवसेना नेता संजय राउत अड़ंगा लगा रहे हैं। वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? उनके ऐसा करने से मुझे शक हो जाता है कि कहीं इनका भी कुछ इस केस से जुड़ाव है क्या? जांच के लिए आई बिहार पुलिस के एसपी विनय तिवारी को क्वारैंटाइन करने की कोई जरूरत नहीं थी।फिर भी उन्हें क्वारन्टीन किया गया, इसका मतलब यह है कि इस केस में किसी तरह की बात बाहर नहीं जाए, इसके लिए मुंबई पुलिस बंदोबस्त कर रही थी।'
इससे पहले पांच अगस्त को नारायण राणे ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की है, उनकी हत्या हुई है। महाराष्ट्र सरकार मामले में किसी को बचाने की कोशिश कर रही है।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला था। मुम्बई पुलिस के मुताबिक उन्होंने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। वहीं, इससे पहले उनकी मैनेजर रहीं दिशा सालियान ने भी आठ जून को बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है और पूरे देश को इसकी सच्चाई आने का इंतज़ार है